इटवा सिद्धार्थनगर। ग्राम कमदालालपुर में राजू पार्सल सर्विस के प्रोपराइटर मोहम्मद हसन के निजी आवास पर कुछ अज्ञात लोगों ने आकर जानलेवा हमला कर लहूलुहान किया। जिससे वह चोठिल हो गए । इस घटना से लोगो मे दहशत का माहौल है । सूचना पर पहुची इटवा पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है ।
