शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डा.धर्मवीर सिंंह द्वारा चलाये जा रहे शराब तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को समय 05:00 बजे सुबह प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह को जरिए उचित माध्यम सूचना मिली। जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा उपनिरीक्षक विक्रम अजीत राय के नेतृत्व मे टीम गठित कर तत्काल मौके पर भेजा गया। जिसपर मौके से ग्राम झरुआ थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर निवासी मनौवर पुत्र सत्तार को 55 शीशी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मेंं उ.नि. विक्रम अजीत राय, का. विनीत शुक्ला व का. दुर्गेश कुमार मौजूद रहें।
