शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने इरफान सुहेल मलिक को पार्टी के युवा सभा का राष्ट्रीय सचिव नमित किया है।
इरफान सुहेल मलिक जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील डुमरियागंज के ग्राम धनखर पुर के निवासी हैं। इनका कारोबार मुम्बई में हैं और ये समाज सेवा से जुड़े रहे हैं।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमर रज़ा ने कहा कि इरफान सुहेल पार्टी के प्रारंभिक सदस्यों में से हैं और लगातार पार्टी के लिए काम करते रहे हैं। उनके राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर युवाओं में अच्छा संदेश जाएगा और युवा वर्ग अपने आपको पार्टी से जोड़ेगा।
राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर शुभचिंतकों ने बधाई दी है जिसमें इरफान मलिक प्रवक्ता, अबरार चौधरी, मुशाहिद खान आदि हैं।