डा .जंगबहादुर चौधरी की रिपोर्ट ……..
इटवा, सिद्धार्थनगर ( 11 अक्टूबर)।त्रिलोकपुर थाना छेत्र के ग्राम जिगना विद्यालय की जमीन के सामने सरकारी जमीन पर रामपाल आदि द्वारा जबरदस्ती जोत बोकर कब्जा कर लिया गया है,इस बात कि शिकायत तहसील प्रशासन को प्राप्त हुई। जिस के क्रम में शुक्रवार को थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर व क्षेत्रीय लेखपाल के साथ एसडीएम इटवा त्रिभुवन ने मौके का निरीक्षण किया गया ।इस दौरान सरकारी भूमि का सीमांकन किया गया। सरकारी भूमि का गाटा संख्या 215 रकबा 100 एयर है। मौके पर अवैध कब्जा पाया गया । मुकदमे की चेतावनी देने पर अवैध सरकारी अतिक्रमणकारी स्वयं अपने फसल को काटने लगा।एसडीएम ने निर्देशित किया गया कि यदि अति शीघ्र सरकारी भूमि पर बोई गई फसल अतिक्रमण कर्ता द्वारा नहीं हटाई गई तो सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा जाएगा।