अवधेश दूबे की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री शिक्षा में सुधार के लिए निरंतर प्रयत्न शील है व बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन देने के लिए सभी जिम्मेदारो़ को निर्देश दे रखा है। परन्तु कतिपय जिम्मेदारो़ की खाऊ कमाऊ नीति के कारण मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री की मंशा को फेल करने में लगे हुए हैं।
जिसका जीता जागता मिशाल मिठवल ब्लॉक के पूर्व व प्राथमिक विद्यालय पाला का है। जहाँ पर बच्चों को सब्जी के नाम पर पानी परोसा जा रहा है। सोमवार को प्राथमिक विद्यालय पाला में बच्चों को मीनू में देने वाले रोटी सब्जी में 1 किग्रा सब्जी मे लगभग 7 लीटर पानी मिलाकर परोसा जा रहा है। वही विद्यालय से सहायक अध्यापिका रीता वर्मा भी नदारद मिली। इस सम्बन्ध में विद्यालय इंचार्ज मीना आर्य ने बताया कि सहायक अध्यापिका रीता वर्मा द्वारा अष्टमी की छुट्टी के लिए फोन से बताया गया है। इस बावत खण्ड शिक्षा अधिकारी मिठवल पंकज मौर्य से फोन पर बात करने की कोशिश की परन्तु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।