इटवा, सिद्धार्थनगर। कोरोना महामारी के दौरान अपनी उच्च सेवाएं प्रदान करने वाले स्वास्थ्य अधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं बैंक के अधिकारीयो को। पूर्वांचल विकास मंच की ओर से कोरोना योद्धा सम्मान पत्र वितरित किया गया।
इटवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चिकित्सा अधीक्षक इटवा डॉ वी के वैद्य ने कहा कि योग विद्या द्वारा शरीर की ऊर्जा को बढाने तथा प्राचीन देशी नुस्खों का प्रयोग कर शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए सही आहार लें तथा सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखें, मास्क का सदैव प्रयोग करें। पूर्वांचल विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल सोनी ने कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर चिकित्सा अधीक्षक इटवा डॉ वी के वैद्य को सम्मानित किया। इसी क्रम में डॉ संजय गुप्ता, डॉ आर पी गोड़ , डॉ देवेश कुमार सिंह, डॉ संतोष कुमार राय, डॉ जमील अहमद, डॉ अनिल मिश्रा, डॉ संदीप द्विवेदी,आशुतोष कुमार शुक्ला, फार्मासिस्ट अमित कुमार मिश्रा, नरेंद्र मीणा, स्टाफ नर्स मालती देवी, नीरज मीणा, इसी क्रम में बड़ौदा यूपी बैंक इटवा शाखा में बैंक अधिकारी अंकित श्रीवास्तव, अभय दीप श्रीवास्तव, भूपेंद्र प्रताप सिंह, आशीष मिश्रा, श्रवण पाल को सम्मान पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सम्मानित किया गया। पूर्वांचल विकास मंच के उप संरक्षक डॉ निसार अहमद खां, आशुतोष सिंह, आदि उपस्थित रहे।
