सिद्धार्थनगर।उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने अपनी सक्रियता काफी बढ़ा दी है आम आदमी पार्टी की बढ़ती दिन प्रतिदिन बढ़ रही लोकप्रियता से प्रदेश की भाजपा सरकार घबराई हुई हैl प्रदेश सरकार सभी वादों पर फेल है।उपरोक्त बातें आम आदमी पार्टी दिल्ली से माडल टाउन विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव से पहले आम लोगों से किये गये घोषणा पत्र में खरी नहीं उतरी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी से योगी सरकार डरी और घबराई हुई है l उन्होंने बताया कि 2022 में विधानसभा चुनाव में,जातिवाद,वंशवाद की राजनीति से हट कर महिला सुरक्षा बिजली,पानी,किसानों के हितों व विकास की राजनीति व दिल्ली के मॉडल पर उत्तर प्रदेश में में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगीl उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी होने वाले पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सभी जगहों से चुनाव लड़येगी और जबरदस्त सफलता मिलेगी।जिसका प्रमाण तेजी से आम आदमी से जुड़ते कार्यकर्ता हैl इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे।