इटवा ,सिद्धार्थ नगर ।शारदीय नवरात्रि के अवसर पर इटवा के जेकेजे हाल में बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी द्वारा फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भनवापुर के ब्लाक प्रमुख हिंदू हृदय सम्राट लवकुश ओझा जी शामिल हुए। इस दौरान लोगो को संबोधित करते हुए लवकुश ओझा ने कहा इस तरह के आयोजन से भाईचारा को बढ़ावा मिलता है ।सभी हिंदू भाई मिलजुल कर संगठित होकर रहे ।और एक दूसरे की मदद भी करे। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य रामकृपाल चौधरी,कप्तान सिंह ,नव युवक ग्राम विकास समिति के संरक्षक/समाजसेवी रामवृक्ष गुप्ता आदि लोगो ने अपने विचार व्यक्त किए। राम कृपाल चौधरी ने कहा कि हिंदू हितों और सामाजिक कार्यों से आपसी सद्भावना मजबूत होती है। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों के नियमित आयोजन पर बल दिया। कार्यक्रम में अक्षय कुमार पांडे, सहित हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। समाजसेवी रामवृक्ष गुप्ता ने कार्यक्रम के आयोजक को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया
करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमेशा होने से लोगों में एक दूसरे के प्रति जुड़ाव और एकता की भावना पैदा होती है।