कार और बाइक की आमने सामने से जोरदार टक्कर ,24 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल ,चालक फरार


इटवा तहसील क्षेत्र के कठेला समय माता थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रसूलपुर और सिसवा बुजुर्ग के पास गुरुवार रात को एक कार और बाइक कार और बाइक जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें 24 वर्षीय युवक गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गया आनन फानन  में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया वहीं चालक अभी फरार बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सलवानजोत निवासी 24 वर्षीय वसीम पुत्र स्वर्गीय जमीरउल्लाह बाइक से कहीं रिश्तेदारी में जा रहे थे तभी सामने रसूलपुर गांव के तरफ से एक कार   ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी हादसे में बाइक  सवार  वसीम बुरी तरह से घायल हो गए/ दुर्घटना के बाद कर चालक मौके से फरार हो गया I आसपास के लोगों ने घायल वसीम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  पहुंचाया I  चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया I पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है I फरार कार  चालक की तलाश जारी है कटेला समय माता थाना क्षेत्र के रसूलपुर का  मामला है।इस घटना में घायल वसीम गंभीर चोटहिल हो गया जिसका इलाज जिला अस्पताल  में चल रहा है और वसीम की  बाइक  बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post