वार्ड नंबर 12 से रामनरेश यादव ने क्षेत्र के विभिन्न गांव में चल रहे दुर्गा पूजा के दौरान टेका माथा ,किया जनसंपर्क

 

शुक्रवार की रात वार्ड नंबर 12के संभावित जिला पंचायत प्रत्याशी युवा भाजपा नेता ने क्षेत्र के ग्राम सलवनजोत ,रसूलपुर ,पकरैला ,सुहिया सहित छेत्र में चल रहे विभिन्न गांव में मा दुर्गा पूजा स्थल पर पहुंच कर महामाई जगत जननी आदि शक्ति जगदंबा जी के दर पर मत्था टेका ।और ग्रामीणों आदि से जनसंपर्क कर आशीर्वाद मांगा । । सलवनजोत में रात्रि में मां जगत जननी जगदम्बा जी का दर्शन करने के दौरान लोगो से आशीर्वाद मांगा और कहा कि मैं आप सबके के बीच का हूं । यदि आप लोगों का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र की जनता के सम्मान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा।  क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा तैयार रहता हूं। और कोशिश रहेगा कि लोगो  के सुख और दुख में काम आऊ।इस अवसर पर  ग्राम पंचायत रसूलपुर के  प्रधान पद के प्रत्याशी और युवा भाजपा नेता अनूप पांडेय ,  नव युवक ग्राम विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष  डॉ जंगबहादुर चौधरी,समिति के संरक्षक  /समाजसेवी रामवृक्ष गुप्ता जी,अली हुसैन , शैलेश शुक्ला, पुरुषोत्तम ओझा,राम विलास पांडेय , सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रत्याशी राम नरेश यादव ने वार्ड नंबर १२  ग्राम पकरैला,रसूलपुर , सुहिया, सहित क्षेत्र के से  विभिन्न गांव में मां दुर्गा पूजा पंडालों में हाजिरी लगाते हुए जनता से सीधा संवाद किया । कर आशीर्वाद मांग रहे हैं ,समाजसेवी  राम वृक्ष गुप्ता  ने लोगो से अपील करते हुए क्षेत्र की जनता से प्रत्याशी  राम नरेश यादव को अपना आशीर्वाद प्रदान करने की अपील करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post