इटवा, सिद्धार्थ नगर। कठेला समय माता थाना क्षेत्र के ग्राम सलवनजोत निवासी सदानंद दुबे पुत्र दुर्गेश दुबे उम्र 15 वर्ष दिनांक 12/09/25 को नेपाल के चन्द्रौटा से लापता है ।परिजन तभी से बालक का तलाश कर रहे है लेकिन अभी तक नहीं बालक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाया है। परिजनों ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी भाई या बहन को इस बालक के बारे में जानकारी मिले तो कृपया दिए गए नंबर पर सूचित करें ।(9454212100) वहीं वरिष्ठ समाजसेवी व नवयुवक ग्राम विकास समिति के संरक्षक गुप्ता ने लोगो से भारत सरकार और आम जनमानस से मदद की गुहार लगाई है।
इटवा, सिद्धार्थ नगर। कठेला समय माता थाना क्षेत्र के ग्राम सलवनजोत निवासी सदानंद दुबे पुत्र दुर्गेश दुबे उम्र 15 वर्ष दिनांक 12/09/25 को नेपाल के चन्द्रौटा से लापता है ।परिजन तभी से बालक का तलाश कर रहे है लेकिन अभी तक नहीं बालक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाया है। परिजनों ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी भाई या बहन को इस बालक के बारे में जानकारी मिले तो कृपया दिए गए नंबर पर सूचित करें ।(9454212100) वहीं वरिष्ठ समाजसेवी व नवयुवक ग्राम विकास समिति के संरक्षक गुप्ता ने लोगो से भारत सरकार और आम जनमानस से मदद की गुहार लगाई है।
