* रवि अग्रवाल ने शोहरतगढ़ नगरवासियों की सुविधाओं के दृष्टिगत रेल राज्य मंत्री को सौंपा मांग पत्र।
सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
रेल राज्य मंत्री भारत सरकार रवनीत सिंह बिटटू का नगर में प्रथम आगमन पर चेयरमैन प्रतिनिधि आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़/जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सिद्धार्थनगर रवि अग्रवाल ने रविवार को माल्यार्पण कर एवं भगवान बुद्ध की प्रतिमा देकर स्वागत अभिनन्दन किया। इस दौरान रवि अग्रवाल ने शोहरतगढ़ नगरवासियों की सुविधाओं के दृष्टिगत रेल राज्य मंत्री को मांग पत्र दिया गया। इस अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक विनय वर्मा एवं नगर सभासद व सभासद प्रतिनिधि, व्यापार मंडल पदाधिकारी एवं नगर की जनता, माताएं, बहने उपस्थित रहीं।