पूर्व विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र प्रताप सिंह ने छठ पूजा को लेकर स्थल का लिया जायजा ,अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।

 


डुमरियागंज ।आगामी छठ पूजा के पावन अवसर को लेकर डुमरियागंज पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह  ने  राप्ती तट छठ स्थल का संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान साफ सफाई , सुरक्षा व्यवस्था के साथ श्रद्धालुओं  की सुविधा, सुरक्षा, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक तैयारियों के संबंध में संबंधित विभागों को व्यवस्थित हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि सभी श्रद्धालुओं को निर्बाध, स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में छठ महापर्व मनाने की सुविधा प्राप्त हो।ताकि किसी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े ।छठ माता से यही प्रार्थना है कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।

Post a Comment

Previous Post Next Post