सरताज आलम
शोहरतगढ/सिद्वार्थनगर।
विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा के आवास/कैम्प कार्यालय पर भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन (अ) के प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी फागू प्रसाद गुप्ता ने सोमवार सुबह विधायक विनय वर्मा को किसानों एवं मजदूरों से जुड़े मुद्दों को लेकर 4 सूत्रीय ज्ञापन दिया। ज्ञापन के दौरान जिला प्रभारी ने बताया कि ग्राम सभा अगया में संगठन के शिकायत पर प्राथमिक विद्यालय में हैड पम्प लग गया है लेकिन उसके भुगतान का पैसा सेक्रेटरी मिथिलेश नहीं कर रही हैं। जिसे संज्ञान में लेकर मजदूरों का पैसा दिलाया जायें। मेरे संगठन के शिकायत पर ग्राम जमुनी के कोटेदार के विरुद्ध उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ द्वारा जांच कराकर आरोप पत्र पत्रांक- 805 जारी किया गया है, जिसमें 24 में ।। लोगों को कम राशन मिला है, उसकी पुष्टि हो गई है। वायरल विडियो को संज्ञान में लेकर नियमानुसार उक्त कोटेदार के विरुद्ध 3/2 का मुकदमा पंजीकृत कराते हुए एफआईआर दर्ज करावा जायें। लोकप्रिय विधायक द्वारा अपने क्षेत्र के ग्राम चौहट्टा से अकरा, ग्राम साधूनगर से ग्राम छिटहनिया तक रास्ता गड्ढायुक्त जिसे अपने निधि से सही निर्माण कराया जायें तथा ग्राम भैसहवा में भटपुरखा से राप्ती बंधा तक खराब सड़क का निर्माण कराया जाएं। संगठन से जुड़े लोगों को सोलर लाइट दिलाया जायें। जैसे ग्राम अगया में फागू प्रसाद गुप्ता (प्रदेश सचिव) ग्राम नहरी में निराला मौर्या जिला अध्यक्ष एवं ग्राम शोहरतगढ़ में रफीक साहब तथा ग्राम-पकडिहवा में मधुर श्याम व ग्राम जमुनी में श्रवण कुमार कश्यप (तहसील अध्यक्ष) को अपने निधि से सोलर लाइट दिलाया जाएं।