सिद्धार्थनगर, इटवा। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर से सेमरा तक बार बार पक्की सड़क की मांग के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे क्षेत्र के दर्जनों से अधिक गांव के लोगों को झकहिया या बढ़नी जाने के लिए तमाम तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। नव युवक ग्राम विकास समिति के संरक्षक व समाज सेवी रामवृक्ष गुप्ता ,जंग बहादुर चौधरी ,विकास ,गुप्ता,नारद गौतम ,कमलेश यादव,अली हुसैन ,चंचल मिश्रा आदि का कहना है लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क पक्की ना बनने के कारण आसपास के तमाम गांव के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि शासन की मंशा है कि हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ दिया जाए। लोगों का कहना है कि जल्द इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो हम क्षेत्रीय जान इस समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
रसूलपुर से सेमरा पक्की रोड न बनाने पर अप्रैल में बिशाल धरना-प्रदर्शन की चेतावनी,
byDR.J.B CHAUDHARY
-
0