भिवंडी, सोमवार, 17 मार्च 2025 को संस्था ने स्मित वृद्धाश्रम, भिवंडी में सफलतापूर्वक पांच वाटर डिस्पेंसर स्थापित किए। इसके साथ ही, वृद्धाश्रम के निवासियों के स्वास्थ्य एवं सुख-सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिस्कुट और केले का वितरण भी किया गया।इस पुण्यकार्य में जिला अध्यक्ष लिनेस उषा तलवार, जिला सलाहकार लिनेस रंजन गाला एवं प्रधान सलाहकार लिनेस डॉ. मंजुला गडा की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस महत्वपूर्ण गतिविधि का नेतृत्व गतिविधि अध्यक्ष लिनेस मोनिका गडा द्वारा किया गया।हम अपने उदार दाताओं के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं— लिनेस डॉ. मंजुला गडा, लिनेस ज्योति संजय मेहता, लिनेस क्लब ऑफ बॉम्बे माहुल, लिनेस क्लब ऑफ एनआरआई सीवुड्स, लिनेस क्लब ऑफ उलवे एमराल्ड्स और लिनेस मोनिका गडा।संस्था हमेशासमाज की भलाई के लिए उत्कृष्टता के प्रति समर्पण के साथ कार्य करती है।