मुंबई रविवार को मुंबई के कल्याण में के.सी गांधी हाल में इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी द्वारा अवार्ड एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि फौज के जांबाज सिपाही लांस नायक श्री दीपचंद जी वह आई पी सी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ परमिंदर पांडेय जी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में पत्रकार, समाजसेवी व आमजन मानस ने शिरकत की। इस दौरान मुख्य अतिथि ने समाज सेवी रामवृक्ष गुप्ता को समाज के क्षेत्र में बेहतर कार्य को लेकर सम्मानित किया। समाज सेवी रामवृक्ष गुप्ता ने कहा कि वह एक फौजी है जिन्होंने देश प्रेम की मिसाल पेश की थी । कारगिल के युद्ध में अपने पैर गवा दिए ।और अपना बहुत कुछ न्योछावर कर दिया। ऐसे देश प्रेमी वीर योद्धा के हाथ से मुझे सम्मानित होना बहुत गौरव की बात है ।रामवृक्ष गुप्ता समाजसेवी, अष्टानंद पांडेय संपादक प्राकृत का कहर, कहर न्यूज़ और न्यूज़ फर्स्ट के पत्रकार रिजवान खान आदि ने बताया कि 1999 जब कारगिल की लड़ाई हुई तो दुश्मनों को ध्वस्त करते हुए देश की रक्षा करते हुए इस जांबाज फौजी ने अपने दोनों पैर और एक हाथ भारत माता पर कुर्बान कर दिया। ऐसे जांबाज सिपाही फौजी को कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं। आई,पी,सी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. परमिंदर पांडेय ,कृष्णा पांडेय ,मनोज झा, संजय दुबे, रानी गुप्ता, आई पी सी के समस्त परिवार व आयोजन कमेटी को बहुत-बहुत धन्यवाद व्यापित किया। आई पी सी के मुख्य अतिथि फौज के जांबाज फौजी के आने पर हाल में उपस्थित जनता ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से जोरदार स्वागत किया ।समाज सेवी रामवृक्ष गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम अपने आप में एक बहुत विशाल कार्यक्रम रहा और यहां लोगों के बीच जो सम्मान मिला है उसके लिए आयोजन समिति का मैं कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
20 वां इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी द्वारा अवार्ड एवं स्वागत सम्मान समारोह का किया गया आयोजन,समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य को लेकर रामवृक्ष गुप्ता हुए सम्मानित
byDR.J.B CHAUDHARY
-
0