सिसवा बुजुर्ग क्षेत्र के लोगों के लिए आज ऐतिहासिक दिन रहा। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने सिसवा बुजुर्ग बापी उपवन से इटवा–बांसी–सिद्धार्थनगर होते हुए गोरखपुर तक नई रोडवेज बस सेवा की शुरुआत की। यह बस प्रतिदिन संचालित होगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को अब सीधी और सुगम परिवहन सुविधा मिलेगी।बस सेवा का शुभारंभ पूर्व प्रधानाचार्य श्री राम लखन प्रसाद शुक्ल ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि “स्वर्गीय रमापति शुक्ल बापी बाबा जी का स्वप्न था कि सिसवा बुजुर्ग से सरकारी रोडवेज बस की सुविधा मिले। आज वह सपना साकार हुआ है।”उद्घाटन कार्यक्रम में भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। बस सेवा आरंभ होने के बाद पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसमें सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक श्री वी. के. गंगवार और डिपो इंचार्ज राहुल कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष आदित्य शुक्ला,भाजपा नेता हरि यादव, हरित क्रांति एवं शिक्षण सेवा संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर प्रणेश शुक्ला, समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए।सभी उपस्थित लोगों ने इस अवसर पर बापी बाबा जी के आदर्शों और विचारों को नमन किया तथा संकल्प लिया कि हर शुभ अवसर पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देंगे।
सिसवा बुजुर्ग से गोरखपुर के लिए रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ,जो सिसवा बुजुर्ग से होकर झकहिया, इटवा ,बांसी, सिद्धार्थ नगर होते हुए गोरखपुर तक जाएगी
byDR.J.B CHAUDHARY
-
0