सिद्धार्थ नगर ।जनपद सिद्धार्थनगर के जोगिया उदयपुर निवासी स्व0दिनेश यदुवंशी सिद्धार्थनगर का बीते दिनों सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के पश्चात बुधवार को यादव युवा वाहिनी के संस्थापक श्री रामानन्द यादव के साथ यादव युवा वाहिनी की टीम के लोगों के द्वारा किये गए इकट्ठा सहयोग की राशि को स्वर्गीय दिनेश यादव की माता जी के हाथों देकर विश्वास दिलाया। कि ये पूरा यादव युवा वाहिनी एंव पूरा यादव समाज आपके साथ खड़ा है। जब भी जरूरत पड़ेगी आपके केवल सूचना मात्र पर ही पूरी यादव युवा वाहिनी टीम आपके मदद में खड़ा मिलेगा। साथ ही संस्था के संस्थापक ने कहा कि दिनेश न केवल परिवार के बल्कि समाज भी एक बड़े हिस्सा थे जिससे आज उनकी कमी पूरे समाज को खल रही है जिसकी पूर्ति अब नही की जा सकती है इस दौरान साथ में डॉ अनूप यादव जी, नीरज प्रताप यदुवंशी सिद्धार्थनगर जी, विनोद कुमार यादव जी, रामानन्द यादव जी,अर्जुन यादव जी, दिनेश यादव जी आदि साथी की उपस्थित रहे।
स्व.दिनेश यादव के परिजनों से मिला यादव युवा वाहिनी का प्रतिनिधि मंडल ,हर संभव परिवार के मदद का दिया आश्वाशन
byDR.J.B CHAUDHARY
-
0