दहशतगर्दों पर हो कड़ी कार्यवाही -रामवृक्ष गुप्ता

मुंबई । देश के कश्मीर में देश के कोने कोने से गए र्पयटको के साथ गोली मारकर हत्या जैसा  घिनौना  और कायराना हरकत  घोर निंदनीय है ।उक्त बातें नवयुवक ग्राम विकास समिति के संरक्षक व समाजसेवी रामवृक्ष गुप्ता ने कहीं। उन्होंने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस घटना के बदले कठोर कार्यवाही हो। ताकि कोई आतंकवादी या  आतंकी संगठन भारत के तरफ नजर उठा के भी न देख पाए। भारत के प्रधान मंत्री श्री मा. नरेंद्र मोदी जी एवं गृह मंत्री अमित शाह जी मैं राम वृक्ष गुप्ता समाज सेवी मांग एवं निवेदन करता हूँ की एक और र्सजिकल स्ट्राइक करें 27 के बदले 27 हजार आतंकवादी मारो। इनके घर में घुसकर मारो। तब मरने वाले हमारे भाईयों को सच्ची भावर्पुण श्रद्धांजलि  मिलेगा।  और दहशत गर्द लोगो को सबक भी मिलेगा। आखिर पर्यटक लोग घूमने गए थे।इन दहशत गर्द लोगो को उन मासूमों ने क्या बिगाड़ा था। सरकार इस पर कड़ी कार्यवाही का रुख अख्तियार करे तभी सभी देशवासियों को सुकून मिलेगा।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post