हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद के आगामी चुनाव 2025-26 के लिए माहौल गरम हो चुका है गवर्निंग काउंसिल पद हेतु अधिवक्ता चित्रांषु श्रीवास्तव ने अपनी दावेदारी पेश की है। चित्रांषु श्रीवास्तव ने अधिवक्ताओं के हित में पारदर्शिता, सहयोग और विकास की नीति को प्राथमिकता देने की बात कही है। उनका संकल्प है, की
अधिवक्ताओं की गरिमा, हित एवं सुरक्षा के लिए सतत प्रयास
न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुविधा को बढ़ावा देना
युवा अधिवक्ताओं के लिए उचित अवसर और मार्गदर्शन
यदि उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाती है तो वे वकीलों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेंगे और बार को एक नई ऊँचाई पर ले जाने का प्रयास करेंगे। चुनाव मैदान में आने के बाद समर्थकों में इसको लेकर उत्साह देखा जा रहा है।