सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
बिजली विभाग की लापरवाही से प्राइवेट लाइनमैन की मौत हो गयीं। आपको बता दें कि प्राइवेट लाइनमैन 27 बर्षीय मोहम्मद उमर पुत्र शौकत अली की मौत हो गयीं।
बिजली सप्लाई खराब होने पर ठीक करने मृतक पोल पर चढ़ा था। मृतक गांव में ही बिजली सप्लाई ठीक कर रहा था। बिजली विभाग ने प्राइवेट लाइनमैन को सेट डाउन दी थी। पोल पर चढ़ते ही बिजली आ गयी, जिसके कारण बिजली आने के कारण प्राइवेट लाइनमैन पुल से नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (तिलौली) मिठवल पहुंचाया, वहीं डाक्टर ने इलाज के बाद गम्भीर अवस्था में रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में प्राइवेट लाइनमैन की मौत हो गयीं।
खैरटिया फीडर में मृतक प्राइवेट लाइनमैन के रूप में कार्य करता था। मृतक युवक शिवनगर थाना क्षेत्र के असनार गांव का निवासी था।