इटवा, सिद्धार्थनगर । गिनीज बुक आफ रिकार्ड सहित सैकड़ो वर्ड रिकार्ड से नवाजे जा चुके विश्व प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक व साहित्यकार डा. भास्कर शर्मा का जन्मदिन बुधवार को इटवा स्थित उनके क्लीनिक पर धूम धाम के साथ मनाया गया । इस अवसर पर डा.शर्मा के जीवन पर आधारित लघु फिल्म डा.भास्कर वायोपिक का प्रदर्शनी भी किया गया । इस बायोपिक में डा .भास्कर के बचपन से अब तक के उनके उपलब्धियो का वर्णन किया गया है। इस फिल्म का निर्माण होम्योपैथिक चिकित्सालय एवं रिसर्च सेंटर द्वारा कराया गया है। जन्मदिन के अवसर पर केक काटा गया एवं मिठाइयाँ वितरित की गयी । इस मौके पर संतोष कुमार , डा.चंदेस्वर , आशीष कुमार , अनिल कुमार , महेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।
