कई दिनों से गायब है 13 वर्षीय बालिका:अभी तक नहीं लगा कोई सुराग, परिजनों ने लगाई थानाध्यक्ष से गुहार

इटवा ,सिद्धार्थ नगर।इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम जोलहाभारी निवासी   कुशलावती पत्नी अर्जुन कुमार की 13वर्षीय पुत्री रोशनी विगत कई दिनों से लापता है जिसका आज तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है ।जिसको लेकर परिजनों ने इधर उधर बहुत तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाया। परिजनों के मुताबिक रोशनी  15/05/2025 घर से  मझौवा चौराहे पर स्थित राजदेई देवी इंटर कालेज में पढ़ने गई थी  ।वह क्लास 8की छात्रा है ।परिजनों के मुताबिक जब स्कूल से साम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने चौराहा से लेकर स्कूल और रिश्तेदार तक खोजने का हर संभव प्रयास किया लेकिन बालिका के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई ।  जिसकी परिजनों ने इटवा थाने पर उसी दिन प्राथमिकी दर्ज करा दी थी लेकिन आज तक कोई सुराग नहीं मिला है। बच्ची के गायब होने पर परिजनों द्वारा पुलिस में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक बच थाना प्रभारी से गुहार लगाई है। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से काफी परेशान है । हर सम्भावित जगह तलाश किया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।  रोशनी बरूण का हुलिया रंग सावला ,आंख नाक और कान औसत दुबला पतला और पहनावे में समीज नीला और सलवार ,दुपट्टा सफेद और चप्पल स्लीपर पहन रखी है। वहीं नाबालिग बालिका रोशनी वरुण के लापता होने से माता और पिता सहित परिजन बहुत ही परेशान है । यदि इस बालिका के बारे में किसी को जानकारी मिलती है तो 6393414522 पर सूचना देकर परिवार की मदद करें।


 

Post a Comment

Previous Post Next Post