इटवा , सिद्धार्थनगर । सरकार द्वारा सौभाग्य योजना के अंतर्गत दिये जा रहे फ्री में कनेक्शन में धन उगाही का आरोप लगाते हुए समाज सेवी व दुर्गाजोत निवासी सेवी वाई. एन. उर्फ पिंकू शुक्ल ने तहसील दिवस में लिखित शिकायती पत्र जिलाधिकारी को देकर कार्यवाही की मांग की है । दिये शिकायती पत्र में दुर्गाजोत निवासी पिंकू शुक्ला ने लिखा है की
इसमे ठेकेदार एवं क्षेत्रीय अधिकारियों के मिलीभगत में रकम लिये बिना लाभार्थी को कोई लाभ नही पहुँचाया जा रहा है जिसकी शिकायत दुरभाष के माध्यम से विद्युत उप खण्ड इटवा से किया गया जिस पर अब तक कोई कार्यवाही नही किया गया जिसका उदाहरण इटवा तहसील में स्थित ग्राम दुर्गाजोत है जहाँ गाँव मे एक अपने आप को ठेकेदार बने बैठे हुये कुछ लोग गाँव मे जब किसी से पैसे लेते है तो उनके घर पर खम्भे,बिलिंग मीटर,20 मीटर तार दे रहे है और गाँव दो पार्टी है जो वर्तमान प्रधान दरकिनार कर पूर्व प्रधान के इशारे पर अपने लोगो के यहाँ ही बिजली खम्भा,बिलिंग मीटर,20 मीटर तार का लाभ पहुचाया जा रहा है । उन्होनें जिलाधिकारी से जांच की मांग की है ।
शिकायकर्ता —–
वाई. एन. उर्फ पिंकू शुक्ल
दुर्गाजोत, इटवा,सिद्धार्थनगर ।
मो.न.-7518161241
