प्राचार्य की अध्यक्षता में अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा- 2024 की परीक्षा से सम्बन्धित हुई बैठक

 सरताज आलम


बांसी/सिद्धार्थनगर।


स्थानीय रतन सेन डिग्री कालेज बांसी में दिनांक 22/12/2024 को होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2024 की परीक्षा से सम्बन्धित एक बैठक केन्द्र व्यवस्थापक प्राचार्य रतन सेन डिग्री कालेज बांसी डाॅ0 सन्तोष कुमार सिंह, बाह्य सह केन्द्र व्यवस्थापक अशोक कुमार सिंह, नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव की उपस्थिति में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। जिसमें प्राचार्य डाॅ0 सन्तोष कुमार सिंह द्वारा परीक्षा से सम्बन्धित परीक्षा कक्ष में लगे अन्तरीक्षकों को उनके कर्तव्य एवं दायित्वों को बारें में विधिवत जानकारी दी। डाॅ0 सन्दीप पाण्डेय ने अन्तरीक्षकों को शासन द्वारा निर्देशित आवश्यक सावधानियों पर प्रकाश डाला। बैठक में अन्य विद्यालयों से भी आए प्राध्यापक उपस्थित रहें। रतन सेन डिग्री कालेज से प्रमुख रूप से प्रो0 मिथिलेश कुमार तिवारी, प्रो0 अर्चना मिश्रा, डाॅ0 हंसराज, डाॅ0 अरविन्द कुमार मौर्य, डाॅ0 विकास कुमार सिंह, डाॅ0 विकास सिंह, डाॅ0 रविरेश सिंह, डाॅ0 दया शंकर, डाॅ0 देवराज सिंह, डाॅ0 मनोज कुमार सोनकर, डाॅ0 मनीष कुमार भारती, डाॅ0 आलोक दूबे, डाॅ0 किरन देवी, डाॅ0 सुनीता त्रिपाठी, डाॅ0 केदार नाथ गुप्ता, डाॅ0 राकेश चन्द्र त्रिपाठी, डाॅ0 विनोद कुमार, डाॅ0 कंचन यति, डाॅ0 सुष्मिता श्रीवास्तव, डाॅ0 सपना त्रिपाठी, डाॅ0 रविन्द्र कुमार टण्डन, राजेश कुमार शर्मा, सौरभ, यतीन्द्र नाथ मिश्र, श्रीमती ममता शर्मा, दिनेश कुमार, राजेश सिंह, प्रवीण कुमार शुक्ल, सौरभ प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post