नेपाल ले जा रहे 9 लाख 95 हजार भारतीय रुपयों के साथ नेपाली व्यक्ति को एसएसबी ने पकड़ा , 25 हजार भारतीय रुपए से अधिक नेपाल ले जाने पर है प्रतिबन्ध, नेपाल जाने के फिराक में था पकड़ा गया व्यक्ति।

 सरताज आलम 


बढ़नी/सिद्वार्थनगर।


इण्डो-नेपाल बार्डर बढ़नी पर एसएसबी 50वीं वाहिनी के बढ़नी बीओपी के जवानों ने अवैध रूप से नेपाल ले जायें जा रहे 9 लाख 95 हजार भारतीय रुपए के साथ एक नेपाली व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया व्यक्ति बढ़नी बॉर्डर पार कर नेपाल जाने की फिराक में था। एसएसबी बढ़नी ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए पकड़े गए व्यक्ति सहित रुपयों को बढ़नी कस्टम के हवाले कर दिया है। सशस्त्र सीमा बल 50वीं वाहिनी बलरामपुर के बीओपी बढ़नी के प्रभारी निरीक्षक रामदास ने बताया कि नेपाल जाने वाले मुख्य मार्ग स्थित चेक पोस्ट पर एसएसबी जवान सीमा पार आवागमन करने वाले लोगों की जांच पड़ताल कर रहे थे। इसी दौरान नेपाल की तरफ जा रहे एक व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से कपड़ों में छिपाया गया 9 लाख 95 हजार भारतीय रुपया बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ के दौरान उसकी पहचान नेपाल के कपिलवस्तु जिला अन्तर्गत के महाराजगंज नगरपालिका के वार्ड नम्बर 4 कुशहवा निवासी 43 बर्षीय राजकुमार मुराव पुत्र स्व0 मुन्नू मुराव के रूप में हुई। रुपयों से सम्बन्धित से कोई वैध कागजात न दिखा पाने के कारण एसएसबी जवानों ने रुपयों का सीजर बनाकर कस्टम कार्यालय बढ़नी को सौंप दिया। वहीं युवक को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसबी बीओपी बढ़नी प्रभारी निरीक्षक रामदास, हेड कांस्टेबल गिरीश शर्मा, कांस्टेबल विकास यादव, सनी कुमार आदि शामिल रहें। आपको बता दें कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय (राजस्व विभाग) सीमा शुल्क कस्टम्स के द्वारा बढ़नी चेक पोस्ट के पास एक बड़ा सा बोर्ड लगाया गया है। साफ और स्पष्ट तौर पर उस पर लिखा है कि सौ रुपए से बड़े नोटों की कुल धनराशि 25 हजार भारतीय रुपए तक ही भारत से नेपाल अथवा नेपाल से भारत लाई ले जाये जा सकती है। इससे अधिक रुपए सीमा पार लाना ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। इस सम्बन्ध में अधीक्षक कस्टम कार्यालय बढ़नी रविन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि एसएसबी बढ़नी द्वारा 9 लाख 95 हजार भारतीय रुपयों का सीजर बनाकर कस्टम के सुपुर्द किया गया। रुपए से सम्बन्धित जांच पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post