एसडीएम ने मिट्टी युक्त बालू से लदा पांच ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा

 सरताज आलम 


जोगिया/सिद्धार्थनगर।


प्रशासन ने अवैध खनन माफियाओं पर नकेल कसी। आपको बता दें कि एसडीएम प्रदीप कुमार यादव ने मिट्टी युक्त बालू से लदा पांच ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा। वहीं एसडीएम प्रदीप कुमार यादव ने बुधवार को मिट्टी युक्त बालू से लदा ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर जोगिया कोतवाली को सुपुर्द किया। बूढ़ी राप्ती नदी के ककरही घाट से अवैध खनन करते एसडीएम ने ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा। बूढ़ी राप्ती नदी में खनन माफिया धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post