सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
विकास क्षेत्र बर्डपुर के अन्तर्गत पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय चकईजोत के छात्र-छात्राओं ने गोरखपुर के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का शैक्षिक भ्रमण किया। शैक्षिक भ्रमण पर जाने वाले पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय चकईजोत के बच्चों की बस को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह ने हरी झण्डी दिखाकर बस को रवाना किया। शैक्षिक भ्रमण का नेतृत्व प्रधानाध्यापक राजेश सिंह ने किया, बच्चों गोरखनाथ मन्दिर, चिड़िया घर, रेलवे म्यूजियम, 7D सिनेमा आदि दिखाते हुए उन्हें शैक्षिक, धार्मिक, जैव विविधताओं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। शैक्षिक भ्रमण में राजेश कुमार सिंह, के अलावा, मशहूर आलम, राम कृष्ण यादव, बेचन प्रसाद आलम, आदि मुख्य रूप से शामिल रहें।
