सेन्ट थामस स्कूल में हर्सोल्लाष से मनाया गया क्रिसमस- डे

 


सरताज आलम

शोहरतगढ/सिद्वार्थनगर।


नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के टीचर्स कालोनी गड़ाकुल स्थित सेन्ट थामस स्कूल में बुधवार को क्रिसमस-डे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के डायरेक्टर ग्रीश पनिक्कर ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही जीसस क्राइस्ट को नमन कर कार्यक्रम को शुभारम्भ किया गया। डायरेक्टर ने सभी अभिभावकों और बच्चों को क्रिसमस-डे की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि क्रिसमस-डे प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है। सन्त निकोलस को सांताक्लाज के नाम से जाना जाता है। सन्त निकोलस चाहते थे कि कोई भी व्यक्ति उदास ना हो, इस वजह से हर क्रिसमस की रात को बच्चों को गिफ्ट में चाकलेट बांटते थे। इसके बाद विद्यालय के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने क्रिसमस-डे गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चो ने सांता क्लॉज़ का रूप धारण कर माहौल को मनोरंजक बनाया। विद्यालय के तरफ से बच्चों के बीच केक व मिस्ठान वितरण किया गया। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ0 सिनि गिरीष पणिक्कर सहित शिक्षक, शिक्षिकायें व विद्यालय के स्टाफ आदि मौजूद रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post