डीएम ने पल्स पोलियो अभियान के बूथ दिवस का किया शुभारम्भ

 सरताज आलम,सिद्वार्थनगर।पल्स पोलियो अभियान के बूथ दिवस का रविवार को सुबह 10.00 बजे शुभारम्भ डा0 राजा गणपति आर0 जिलाधिकारी द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय सिद्धार्थनगर में किया गया। जिसमें एस0एम0ओ0 डब्ल्यू0एच0ओ0 के बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाया गया। मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया, डा0 ए0के0 झा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा0 बी0एन0 चतुर्वेदी जिला प्रतिरक्षण अधिकरी, डा0 केतुल कुमार चौधरी एस0एम0ओ0, रूपेश त्रिपाठी डी0एम0सी0, अनुराग शुक्ला वी0सी0सी0एम0, सुरेन्द्र कुमार जाटव प्रतिरक्षण, बी0पी0एम0 नौगढ, बी0एम0सी0 आदि लोग उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post