महामहिम राज्यपाल महोदय
उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ
उत्तर प्रदेश
विषय- इटवा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरा
के ग्राम मंगुवा में मंदिर पोखरा सफाई, गेट, जीर्णोद्वार के
अलावा मिनी पर्यटन घोषित करने
के संबंध में।
महोदय
महोदय सविनय निवेदन यह है कि इटवा बिकास खंड के ग्राम पंचायत गौरा के राजस्व ग्राम मंगुवा
में स्थित कुटी (मंदिर)जहां पर हर साल नहान को मेला लगता है ,इसके अलावा मां दुर्गा
पूजा, गणपति जी की पूजा , मां लक्ष्मी जी की पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के अवसर के अलावा पास में मुहर्रम के अवसर पर ताजिया व मेला
भी मेला लगता है।इस कुटी पर स्थिति मंदिर की काफी महत्ता है । मान्यता है कि यहां जो भी लोग मुराद लेकर आते है उनकी मुराद पूरी होती
है। अतः आप से निवेदन है कि इस तथ्य की स्थानीय तहसील प्रशासन द्वारा सर्वे कराकर इसके
सुंदरी करण ,पर्यटन के हिसाब से पोखरा का जीणोंद्वार,अगल बगल विद्युती करण ,लाइट आदि
लगवाने के साथ ही मिनी पर्यटन के हिसाब से सुंदरीकरण किया जाय । क्षेत्र का यह मंदिर
काफी प्रसिद्ध है ।
धन्यवाद.