सिद्धार्थ नगर, ग्राम पकरैला=एक ऐसा प्राथमिक विद्यालय जहां तक पगडंडी से होकर पहुंचते हैं बच्चे स्कूल


 
स्कूल के बगल में मां काली जी का स्थान है जहां लोगो को पूजा अर्चन के लिए जाना होता है लेकिन सड़क नही है




इटवा , सिद्धार्थ नगर ।इटवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पकरैला  में स्थित प्राथमिक विद्यालय तक पहुंचाने के लिए सड़क नहीं है बच्चे व अध्यापक एक मेड के ऊपर से होकर स्कूल तक जाते हैं। वही अध्यापक और समय समय पर जांच के लिए आए अधिकारियों को भी स्कूल से दूर अपना वहां खड़ा करना पड़ता है । इसके अलावा इसी स्कूल से सटा हुआ मां काली जी का स्थान है । इस स्थान पर जाने के लिए पूजन अर्चन के लिए भी कोई यहां तक जाने के लिए सड़क   नहीं है ,ऐसा चकबंदी के समय  में ध्यान न देना बताया जा रहा है ।बतौर नव युवक ग्राम विकास समिति  द्वारा जिला अधिकारी सिद्धार्थ नगर को पत्र भेज कर समस्या से अवगत कराते हुए निदान की मांग की है ।ग्रामीण सुमित विश्वकर्मा,अमित कुमार, विजय कुमार ,जंगबहादुर चौधरी ,परवेश यादव , हरिद्वार  चौधरी ,आदि लोगो ने स्कूल तक जाने के लिए सड़क की मांग की है। बता दे इस स्कूल पर समय समय पर गांव की बैठक , निर्वाचन संबंधी कार्य के अलावा अन्य सरकारी कार्य हेतु समय समय पर बैठक होती है लेकिन स्कूल तक जाने हेतु सड़क नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post