संदिग्ध हालत में युवक की मौत, पुलिस कर रही जांच ,गांव के सीवान में सुरहिया नाले के किनारे मिली लाश।

 सरताज आलम


शोहरतगढ/सिद्वार्थनगर।जिले के थाना क्षेत्र शोहरतगढ़़ के खरिकौरा गांव के टोला बेनीनगर के सीवान में सुरहिया नाले के किनारे संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति की लाश मिली है। वहीं मामले की जानकारी पर सीओ, एसएचओ व फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गयीं। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने पंचनामा करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 40 बर्षीय बिन्देश्वरी निवासी रौनिहवा के रूप में हुई है। 

आपको बता दें कि महादेव बुजुर्ग रेलवे क्रॉसिंग से बेनीनगर जाने वाले मार्ग पर सुरहिया नाले पर स्थित पुलिया से उत्तर 100 मीटर दूरी पर नाले के पास कुछ लोगों ने खेत में एक व्यक्ति की लाश देखी। उसकी बाइक सुरहिया नाले की पुलिया पर खड़ी थी। उसके मुंह से झाग भी निकल रहा था। लोगों ने शोहरतगढ़ पुलिस को इस घटना की सूचना दी। आनन-फानन में सीओ सुजीत राय व शोहरतगढ़ एसएचओ बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी मय पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। जांच के बाद शव का पंचनामा करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं परिजनों के मुताबिक बिन्देश्वरी के 5 बच्चे दिलीप (15), छोटू (12), विनय (7), सलोनी (6) व आशिक (4) हैं। मौत की खबर से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस सम्बन्ध में शोहरतगढ़ एसएचओ बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि बिन्देश्वरी जहर खाये हुए लग रहा है। फिलहाल लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post