सरताज आलम
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़़ में भीषण ठण्ड को देखते हुए चेयरमैन उमा अग्रवाल के निर्देश पर शोहरतगढ़ नपा कर्मियों द्वारा नगर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाया गया ताकि ठण्ड की मार से लोगों को राहत मिल सकें। उक्त की जानकारी देते हुए सुपरवाइजर मुकेश गौड़ ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, तिरंगा तिराहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, विवाह घर, पुलिस बूथ, गोलघर, धर्मशाला आदि विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाया गया है। साथ ही बताया कि नगर पंचायत द्वारा वार्ड नंबर 4 दशरथ नगर (गड़ाकुल) में रैन बसेरा की सुविधा उपलब्ध है, ताकि राहगीरों एवं जरूरतमंदों को लाभ मिल सके। जल रही अलाव की व्यवस्था को लेकर शोहरतगढ़ चेयरमैन उमा अग्रवाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों पर अलाव जलवाया जा रहा है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी और भी सार्वजनिक स्थानों पर भरपूर मात्रा में अलाव जलवाया जाएगा। इस दौरान प्रमुख रूप से लिपिक राजेश कुमार त्रिपाठी, सुपर वाइजर मुकेश गौड़, मनोज चौहान आदि मौजूद रहें।