गोरेगाव, होली स्नेह मिलन पर राज्य हिंदी अकादमी से पुरस्कृत साहित्यकारों का अभिनंदन
श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर, पूर्वांचल मानस मंडल व शौर्य फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार दिनांक १९ मार्च को राम मंदिर पश्चिम स्थित श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित होली मिलन समारोह में महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत श्री राम कृष्ण सहस्त्रबुद्धे जी, नागपुर श्री राजेश विक्रांत जी व सौ. पूजा अलापुरिया का अभिनंदन किया गया। समारोह की अध्यक्षता श्री वीरेन्द्र बहादुर सिंह जी ने किया, संचालन युवा ओज कवि अल्हड़ असरदार ने किया। अतिथियों में मुख्य रूप से पुर्व नगरसेवक श्री संदीप पटेल जी, श्री रामकुमार पाल जी, श्री वाचस्पति तिवारी जी ने उपस्थिति दर्ज कराई।
उपस्थित कवियों में सत्यभामा सिंह, संगीता दुबे, डॉ. मृदुल महक, लक्ष्मी यादव, पल्लवी रानी, सदाशिव चतुर्वेदी, कल्पेश यादव, रवि यादव व शिवकुमार सिंह ने काव्यपाठ किया। आयोजक श्री देवेन्द्र तिवारी व अजय बनारसी ने सभी कवियों व अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।
उक्त आयोजन मंदिर के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में अंगनू यादव, भुपेंद्र सिंह, रामपूजन सिंह, राजकुमार यादव, मनोज केसरवानी, मूलचंद पाल, विंदेश्वरी गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, शंभू यादव, राजेश यादव, रामचंद्र मुखिया, उदय मिश्रा, अभय गुप्ता व अनिल यादव के अलावा अन्य गणमान्य मौजूद थे।