लगातार लग रहे आग को लेकर फायर स्टेशन पर दमकल की गाड़ी बढ़ाए जाने की मांग

 

इटवा,सिद्धार्थ नगर। गेहुं के फसल में अज्ञात कारणों से लग रही आग  से किसानों का भारी नुकसान हो रहा है । जिसको रोकने  या इससे बचाव के लिए सख्त कदम उठाना होगा।

नव युवक ग्राम विकास समिति के संरक्षक एवं समाज सेवी राम वृक्ष गुप्ता जी ने शासन प्रशासन से मांग की है की सिद्धार्थनगर में हर तहसील में फायर स्टेशन की स्थापना हो।और सभी फायर स्टेशन पर दमकल की गाड़ीयां बढ़ाई जाए । भीषण आग की चपेट में आने से फसल के अलावा तमाम तरह की हानि होती है । जब अधिकांश किसान शादी ,बच्चों का स्कूल फीस ,परिवार का लालन पर इसी फसल पर निर्भर होता है । फसल जलने से उनके सपने टूट कर बिखर जाते है ।इस तरह की घटना न होने पाए जिसके लिए  अधिक से अधिक दमकल की गाड़िया हो जो समय पर घटना स्थल पर पहुंचे। हर साल आग की चपेट में आने से जिले भर के भारी संख्या में  किसान तबाह और बर्बाद हो जाते है बावजूद कोई ठोस कदम पूर्ववत नहीं उठाया जाता है ।जो काफी दुखद है।समाज सेवी राम वृक्ष गुप्ता ने शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए मांग की है कि जिले के सभी तहसील में फायर स्टेशन की स्थापना हो ऐ दमकल की गाड़िया बढ़ाई जाएं ताकि इस तरह के घटनाओं पर नियंत्रण पाया जाए ।


Post a Comment

Previous Post Next Post