इटवा, सिद्धार्थ नगर। इटवा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसवा बुजुर्ग के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव में आरक्षण की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग लखनऊ और जिला अधिकारी सिद्धार्थ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की। आयोग और जिलाधिकारी को भेजे हुए पत्र में उल्लेख करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि यह ग्राम पंचायत सिसवा बुजुर्ग,ग्राम पकरैला, और सुहियां तीनों गांव मिला कर बना है। 2021 के मतदाता सूची के अनुसार सिसवा बुजुर्ग ग्राम पंचायत में कुल 1394 मतदाता है। जिसमें सामान्य मतदाता ब्राह्मण और मुस्लिम मिलकर 391मतदाता,अनुसूचित वर्ग जिसमें हरिजन और धोबी मिला कर कुल 98 मतदाता है इसके अलावा तीनों गांव मिलाकर यहां पिछड़ी वर्ग के कुल 860 मतदाता है । पिछड़ी वर्ग के मतदाताओं की संख्या कही अधिक होने के बाद 25 साल से सामान्य सीट लगता आया है ।जिससे एक तरफ आरक्षण व्यवस्था की अवहेलना हो रही है तो दूसरी तरफ पिछड़े वर्ग के लोग अपने अधिकारों से वंचित हो रहे है। बतौर ग्रामीण और समाजसेवी जंगबहादुर चौधरी ने जिला अधिकारी सिद्धार्थ नगर और माननीय निर्वाचन आयोग लखनऊ को पत्र भेज कर पंचायत चुनाव में आरक्षण की मांग की है ।
पंचायत चुनाव में आरक्षण की मांग को लेकर जिला अधिकारी और निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश को भेजा पत्र,पिछड़ी वर्ग के मतदाताओं की संख्या कही अधिक होने के बाद 20 साल से सामान्य सीट लगता आया है ।
byDR.J.B CHAUDHARY
-
0