इटवा, सिद्धार्थ नगर
ग्राम दुपेडिया (महुवा बुजुर्ग), त्रिलोकपुर, जनपद सिद्धार्थ नगर निवासी जमीउल्लाह का पुत्र हमीदुल्लाह उर्फ सब्बू 26 अक्टूबर 2018 को इटवा कस्बे में स्थित मदरसा इत्तेहादे मिल्लत से गायब हो गया था। जिसकी रिपोर्ट इटवा थाना में दर्ज करवा दी गयी थी।
परिवार व थानाध्यक्ष इटवा ने इस लापता बच्चे के बारे में जानकारी देने वाले को उचित इनाम देने का ऐलान भी किया था, परंतु अभी तक इस लापता बच्चे की कोई जानकारी नहीं मिली है।
जिस किसी को इस बच्चे के बारे में कोई जानकारी मिले कृपया थानाध्यक्ष इटवा के मोबाइल नंबर 9454404234 पर जानकारी देने का कष्ट करें।
लापता बच्चे की पहचान–
कुर्ता पैजामा सफेद रंग का, उम्र लगभग 12 वर्ष, लंबाई 5 फ़ीट, रंग गोरा इकहरी बदन
कृपया इस सम्बंध में कोई भी जानकारी निम्न नंबरों पर भी दे सकते हैं
परिवार- 7524896195, 8070684447
प्रभारी निरीक्षक- 9454404254