स्वच्छता हमारे जीवन में विशेष स्थान रखता – देशराज सिंह
सेनानायक देशराज सिंह ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी है तो एसएसबी के जवान उन विद्यालयों में पढ़ायेंगे
जितेन्द्र शुक्ल/ डा0 जंगबहादुर चैधरी
बढ़नी ( सिद्धार्थनगर) । स्वच्छता हमारे जीवन में विशेष स्थान रखता है।साफ.सफाई से बीमारी दूर रहती है।शौचालय का उपयोग आम लोगों को करना चाहिए।इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा।
उक्त बातें सशस्त्र सीमा बल 50वीं वाहिनी के सेनानायक देशराज सिंह ने ष्ससेहरतगढ़ क्षेत्र के महादेव बुजुर्ग बीओपी पर एलआरपी ;लांग रुट पेट्रोलिंगद्ध के तहत पांच दिवसीय डी.ब्रीफिंग कार्यक्रम का समापन के अवसर कही। वह कार्यक्रम के समापन के अवसर पर क्षेत्रीय गा्रीमणों से वार्त कर उन्हे स्वच्छता से संबंधित जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस एलआरपी और डी.ब्रीफिंग का उद्देश्य सीमाई क्षेत्र में स्वच्छताएशिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आने वाले समस्याओं की जानकारी प्राप्त करना है।उन्होंने कहा कि अगर किसी विद्यालय में शिक्षकों की कमी है तो एसएसबी के जवान उन विद्यालयों में पढ़ायेंगे।उन्होंने मौजूद ग्रामप्रधानों से लिखित रुप से खराब व जर्जर एनएच 730 की मरम्मत के लिए शिकायत करने को कहा।उन्होंने कहा खराब बौद्ध परिपथ के बारे में सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी से बात करने का आश्वासन भी दिया।उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र शिक्षाएस्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी पिछड़ा है।इसीलिए शीघ्र ही एसएसबी कुछ जगहों पर पशु और मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन करेगी।इस मौके पर लोगों ने महादेव बुजुर्ग और सेमरहवा में रेलवे क्रासिंग पर फाटक की मांग किया।जिससे दुर्घटना को रोका जा सके।
कार्यक्रम मे एसएसबी महादेव बुजुर्ग बीओपी प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित कुमार पाण्डेयए एअचिन्त्य बेंजलए पीसी पंत ,एल हेंगसिंहएरंजीत रंजनए एविवेक गिरिएजे रायएजीतेन्द्र कुमारएसतीश कुमारएरामवीर सिंहए ओमप्रकाश ,रामचंद्र चौरसियाएजीतेन्द्रएसंटु मुखर्जीएअजीत कुमार पाण्डेयएनवीन कुमार पृथ्वीएऔदही कलां के पूर्व ग्रामप्रधान मयंक शुक्लएअसलमए एमोण्जमालएसब्बीर अहमदएसचिनएसाकिरएअतीकुर्रहमान ,सफीउल्लाह आदि लोग मौजूद थे।