इटवा सिद्धार्थ नगर। स्थानीय विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरा के राजस्व ग्राम मंगुवा में स्थित कुटी (मंदिर)जहां पर हर साल नहान को मेला लगता है ,इसके अलावा मां दुर्गा पूजा, गणपति जी की पूजा , मां लक्ष्मी जी की पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के अवसर के अलावा पास में मुहर्रम के अवसर पर ताजिया व मेला भी मेला लगता है।इस कुटी पर स्थिति मंदिर की काफी महत्ता है । मान्यता है कि यहां जो भी लोग मुराद लेकर आते है उनकी मुराद पूरी होती है। अतः आप से निवेदन है कि इस तथ्य की स्थानीय तहसील प्रशासन द्वारा सर्वे कराकर इसके सुंदरी करण ,पर्यटन के हिसाब से पोखरा का जीणोंद्वार,अगल बगल विद्युती करण ,लाइट आदि लगवाने के साथ ही मिनी पर्यटन के हिसाब से सुंदरीकरण किया जाय । क्षेत्र का यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है ।स्थानीय लोगों ने नवयुवक ग्राम विकास समिति के माध्यम से महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के अलावा माननीय मुख्यमंत्री जी और जिला अधिकारी सिद्धार्थ नगर को पत्र भेजकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मिनी पर्यटन स्थल बनाने के साथ ही गेट आदि बनवाने और सुंदरी करण की मांग की है।
इटवा सिद्धार्थ नगर। स्थानीय विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरा के राजस्व ग्राम मंगुवा में स्थित कुटी (मंदिर)जहां पर हर साल नहान को मेला लगता है ,इसके अलावा मां दुर्गा पूजा, गणपति जी की पूजा , मां लक्ष्मी जी की पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के अवसर के अलावा पास में मुहर्रम के अवसर पर ताजिया व मेला भी मेला लगता है।इस कुटी पर स्थिति मंदिर की काफी महत्ता है । मान्यता है कि यहां जो भी लोग मुराद लेकर आते है उनकी मुराद पूरी होती है। अतः आप से निवेदन है कि इस तथ्य की स्थानीय तहसील प्रशासन द्वारा सर्वे कराकर इसके सुंदरी करण ,पर्यटन के हिसाब से पोखरा का जीणोंद्वार,अगल बगल विद्युती करण ,लाइट आदि लगवाने के साथ ही मिनी पर्यटन के हिसाब से सुंदरीकरण किया जाय । क्षेत्र का यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है ।स्थानीय लोगों ने नवयुवक ग्राम विकास समिति के माध्यम से महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के अलावा माननीय मुख्यमंत्री जी और जिला अधिकारी सिद्धार्थ नगर को पत्र भेजकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मिनी पर्यटन स्थल बनाने के साथ ही गेट आदि बनवाने और सुंदरी करण की मांग की है।